1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. IND Vs AFG T20 Match: टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

IND Vs AFG T20 Match: टी20 टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की शुरूआत होने जा रही है। इस मैच को लेकर भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया गया है। लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 में वापसी हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND Vs AFG T20 Match: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की शुरूआत होने जा रही है। इस मैच को लेकर भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया गया है। लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 में वापसी हुई है।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

वहीं, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर मौका मिला है।

बता दें कि, टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी को मोहाली में होगी। 14 जनवरी को दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। उसके बाद तीसरा और आखिरी मैच 17 तारीख को बेंगलुरु में आयोजित होगा। जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का यह आखिरी द्विपक्षीय टी20 सीरीज है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...