IND vs AUS 4th Test Day 3: बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार किया है। टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। भारत को इस स्कोर तक पहुंचने में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई है। फिलहाल, बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो पाया है।
IND vs AUS 4th Test Day 3: बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार किया है। टीम ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। भारत को इस स्कोर तक पहुंचने में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई है। फिलहाल, बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो पाया है।
दरअसल, मेलबर्न में अचानक शुरू हुई बारिश के कारण समय से पहले टी ब्रेक ले लिया गया है। भारत ने पहली पारी में 97 ओवर खेलकर 7 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। नीतीश कुमार रेड्डी 119 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 85 रन पर पहुंच गए हैं। वाशिंगटन सुंदर 115 गेंद में एक चौके के साथ 40 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच नाबाद 105 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों की अहम साझेदारी ने फॉलो ऑन के खतरे को भी टाल दिया है। हालांकि, भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 148 रन पीछे है।
इससे पहले तीसरे दिन 164/5 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को छठा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। पंत रैंप शॉट खेलने के चक्कर में नाथन लायन को कैच थमा बैठे। वह 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविन्द्र जड़ेजा ने नीतीश के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन, जड़ेजा भी ज्यादा देर तक क्रिज पर टिक नहीं सके। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।