HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग XI; जानें- टेविस हेड खेलेंगे या नहीं

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग XI; जानें- टेविस हेड खेलेंगे या नहीं

Australia name XI for the Boxing Day Test against India: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड खेलने के लिए फिट हैं, जबकि सैम कोनस्टास और स्कॉट बोलैंड को आगामी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Australia name XI for the Boxing Day Test against India: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड खेलने के लिए फिट हैं, जबकि सैम कोनस्टास और स्कॉट बोलैंड को आगामी मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

दरअसल, नाथन मैकस्विनी के खराब प्रदर्शन के बाद सैम कोनस्टास को अंतिम दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल किया गया था। इससे पहले टीम के हेड कोच ने कोनस्टास को मौका दिया जाने की पुष्टि की थी। लेकिन, चोटिल ट्रेविस हेड के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्रिसमस के दिन ऑस्ट्रेलिया के वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए हेड की उपलब्धता की पुष्टि की।

पैट कमिंस ने कहा, “ट्रैव ( ट्रेविस हेड) खेलने के लिए तैयार है, वह खेलेंगे। उन्होंने आज और कल कुछ अंतिम चीजें पूरी की हैं। लेकिन ट्रैव के चोटिल होने की कोई चिंता नहीं है। वह पूरी तरह से फिट होकर खेल में उतरेगा।” हेड की उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत पहुंचाने वाली है, क्योंकि मौजूदा सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 81.8 की औसत से 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी और खराब मौसम के कारण मैच ड्रा होने से पहले वर्षा से प्रभावित तीसरे टेस्ट में भी दबदबा बनाए रखा था।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

पढ़ें :- KL Rahul नहीं करेंगे ओपनिंग, फिर दिखेगी रोहित-यशस्वी की जोड़ी; बदल जाएगा पूरा बैटिंग ऑर्डर

उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...