1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN: भारत ने दुबई में अब तक खेले 6 वनडे मैच; जानिए कैसा रहा हार-जीत का रिकॉर्ड

IND vs BAN: भारत ने दुबई में अब तक खेले 6 वनडे मैच; जानिए कैसा रहा हार-जीत का रिकॉर्ड

IND vs BAN ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम का अगला टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। टीम इस टूर्नामेंट अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान की यात्रा से इंकार करने बाद आईसीसी ने भारत के सभी मैचों को यूएई (दुबई) में कराने का फैसला किया था। आइये जानते हैं कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाने के बाद अब भारतीय टीम का अगला टारगेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। टीम इस टूर्नामेंट अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल, पाकिस्तान की यात्रा से इंकार करने बाद आईसीसी ने भारत के सभी मैचों को यूएई (दुबई) में कराने का फैसला किया था। आइये जानते हैं कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का वनडे रिकॉर्ड

यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 5 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि एक मैच टाई रहा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत को बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक मैच खेलने हैं। इनमें से बांग्लादेश और पाकिस्तान को टीम पहले भी धूल चटा चुकी है। इस मैदान पर भारत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को दो-दो बार पटखनी दी है, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एक जीत दर्ज की। वहीं, भारत और अफगानिस्तान के बीच एक वनडे मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

दुबई में भारत बनाम अन्य वनडे रिकॉर्ड 

18 सितम्बर 2018: भारत बनाम हांगकांग- भारत 26 रन से जीता

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

19 सितम्बर 2018: भारत बनाम पाकिस्तान- भारत 8 विकेट से जीता

21 सितम्बर 2018: भारत बनाम बांग्लादेश- भारत 7 विकेट से जीता

23 सितम्बर 2018: भारत बनाम पाकिस्तान- भारत 9 विकेट से जीता

25 सितम्बर2018: भारत बनाम अफगानिस्तान- टाई

28 सितम्बर 2018: भारत बनाम बांग्लादेश- भारत 3 विकेट से जीता

पढ़ें :- Lionel Messi के आने पर 'ब्लू और व्हाइट' रंग में रंगा कोलकाता, स्टार फुटबॉलर को देखने के लिए स्टेडियम के बाहर लंबी कतार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के ग्रुप स्टेज मैच

20 फरवरी 2025: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

23 फरवरी 2025: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

2 मार्च 2025: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...