1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN: पहले T20I में मजबूत प्लेइंग-इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया; कप्तान सूर्या इन प्लेयर्स को देंगे मौका

IND vs BAN: पहले T20I में मजबूत प्लेइंग-इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया; कप्तान सूर्या इन प्लेयर्स को देंगे मौका

IND vs BAN 1st T20I Playing 11: टेस्ट क्रिकेट में पूरी दुनिया को अपना जलवा दिखना के बाद अब टीम इंडिया टी20आई सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा टीम पर सबकी नजरें रहने वाली है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स की गैर-मौजूदगी महसूस नहीं होने दी है। इस दौरान कई खिलाड़ियों को सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका भी मिला। इसी कड़ी में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 1st T20I Playing 11: टेस्ट क्रिकेट में पूरी दुनिया को अपना जलवा दिखना के बाद अब टीम इंडिया टी20आई सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा टीम पर सबकी नजरें रहने वाली है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद युवा खिलाड़ियों ने सीनियर्स की गैर-मौजूदगी महसूस नहीं होने दी है। इस दौरान कई खिलाड़ियों को सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू का मौका भी मिला। इसी कड़ी में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा ने टी20आई संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद टीम ने शुबमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था और सीरीज को टीम ने 4-1 से अपने नाम किया। वहीं, सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से जीत हासिल की थी। इन दोनों सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों का आराम दिया गया था। अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव को पहली बार टीम में जगह दी गयी है। जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का सुनहर मौका होगा।

पहले टी20आई में भारत की संभावित प्लेइंग-इलेवन

संभावित प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/मयंक यादव

फुल स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...