1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 1st Test Day 2: संकट में लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल! बारिश की पूरी संभावना

IND vs ENG 1st Test Day 2: संकट में लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल! बारिश की पूरी संभावना

IND vs ENG 1st Test Day 2: लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम ने पहले दिन का खले खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। अब भारतीय फैंस को दूसरे दिन कप्तान शुबमन गिल के दोहरे शतक और उपकप्तान ऋषभ पंत के शतक का इंतजार होगा। हालांकि, लीड्स में शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे दूसरे दिन का खेल बाधित हो सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 1st Test Day 2: लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। टीम ने पहले दिन का खले खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। अब भारतीय फैंस को दूसरे दिन कप्तान शुबमन गिल के दोहरे शतक और उपकप्तान ऋषभ पंत के शतक का इंतजार होगा। हालांकि, लीड्स में शनिवार को बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे दूसरे दिन का खेल बाधित हो सकता है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

इंग्लैंड बनाम भारत, पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल स्थानीय समयानुसार, 21 जून को सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर 3.30 बजे) से खेला जाना है, लेकिन इस दौरान एक या दो बार बारिश और तेज आंधी चलने की पूरी संभावना है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, लीड्स में 21 जून की सुबह बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है। इस दौरान 37 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, लेकिन दोपहर के समय बारिश की संभावना बढ़कर 70 प्रतिशत हो जाती है। अगर बारिश खलल डालती है तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।

बता दें कि लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत ने 85 ओवर खेलकर 359/3 का स्कोर खड़ा कर दिया है। गिल 127 और पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल 101 रन और केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साई सुदर्शन अपने डेब्यू मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। इंग्लैंड के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाये। सबकी बराबर पिटाई हुई। कप्तान बेन स्टॉक्स ने दो और ब्रायडन कार्स ने एक विकेट अपने नाम किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...