1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 2nd ODI: कटक में पांच बार भारत और इंग्लैंड का हुआ आमना-सामना; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में पांच बार भारत और इंग्लैंड का हुआ आमना-सामना; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी

IND vs ENG Cuttack ODI Head to Head Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। हालांकि, कटक के मैदान में भारतीय टीम के शानदार आंकड़ें इंग्लैंड के फैंस की चिंता बढ़ा सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Cuttack ODI Head to Head Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी, जबकि इंग्लैंड के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। हालांकि, कटक के मैदान में भारतीय टीम के शानदार आंकड़ें इंग्लैंड के फैंस की चिंता बढ़ा सकते हैं।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है, जहां पर भारतीय टीम का आंकड़ें बेहद शानदार रहे हैं। इस स्टेडियम में साल 1982 में पहला वनडे मैच खेला गया था, उस मैच में भारत के सामने इंग्लैंड की टीम ही थी। इस मैच को भारत ने 5 विकेट से जीता था। वहीं, कटक में अब तक कुल 19 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारत ने अपने 17 में से 13 मैचों में जीत हासिल की है। यानी भारत का जीत का प्रतिशत 76.47 है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को कटक में 6 वनडे खेलने का मौका मिला है। जिसमें से उसके नाम 3 जीत और 3 हार है। यानी इंग्लैंड की जीत का प्रतिशत 50 है।

कटक में भारत बनाम इंग्लैंड मैचों में किसका पलड़ा भारी

कटक में भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि, भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। कटक में भारत और इंग्लैंड की टिम के बीच अब तक कुल पांच वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से भारत ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड को दो मैचों में जीत मिली है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच जनवरी 2017 में खेला गया था, इस मैच में भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की थी।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...