HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs IRE T20I Series: वेस्टइंडीज की तरह आयरलैंड भी युवा टीम पर न पड़ जाए भारी! पिछली बार हारते-हारते बचे थे…

IND vs IRE T20I Series: वेस्टइंडीज की तरह आयरलैंड भी युवा टीम पर न पड़ जाए भारी! पिछली बार हारते-हारते बचे थे…

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद युवाओं से भरी भारतीय टीम (Indian Team) 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में इस टीम की कमान होगी। हालांकि इस सीरीज में आयरलैंड (Ireland) को हल्के में लेना एक बड़ी भूल साबित हो सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs IRE T20I Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-2 से गंवाने के बाद युवाओं से भरी भारतीय टीम (Indian Team) 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में इस टीम की कमान होगी। हालांकि इस सीरीज में आयरलैंड (Ireland) को हल्के में लेना एक बड़ी भूल साबित हो सकता है।

पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट

दरअसल, आयरलैंड (Ireland) की गिनती उन टीमों में की जाती है, जो बड़ी टीमों के खिलाफ उलटफेर करना जानती हैं। इससे पहले जून 2022 में दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गयी थी। हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian Team) ने इस सीरीज को 2-0  से अपने नाम किया था। लेकिन इस सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में आयरलैंड ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी। जिसके चलाते मैच हाथ से निकलता दिख रहा था, लेकिन भारत ने इस हाई स्कोरिंग मैच को महज 4 रनों से जीत लिया था।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट और युवा भारतीय टीम को आयरलैंड को एक कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हुए और वेस्टइंडीज के खिलाफ की गई गलतियों से सबक लेना चाहिए। आगामी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाजों को विशेषकर आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को बचकर रहना होगा। स्टर्लिंग की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...