टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट टीम अब नए कप्तान रोहित शर्मा और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक नई शुरुआत करने उतरेगी। इस कड़ी में भारतीय टीम आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट टीम अब नए कप्तान रोहित शर्मा और नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक नई शुरुआत करने उतरेगी। इस कड़ी में भारतीय टीम आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी।
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार यानी 17 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.livehindustan.com पर भी पढ़ सकते हैं।