India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को छह विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम के पास एक तीर से दो निशाना लगाने का मौका है।
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। टीम ने गुरुवार को अपने पहले मैच में बांग्लादेश की टीम को छह विकेट से मात दी। इस मैच में भारत के बल्लेबाजी और गेंदबाजी डिपार्टमेंट शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। इस मैच में रोहित शर्मा की टीम के पास एक तीर से दो निशाना लगाने का मौका है।
दरअसल, पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मेजबान पर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर पाकिस्तान एक और मैच हार जाता है तो उसके लिए सेमी-फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। वहीं, भारत अपने अगले मैच में पाकिस्तान की दी हुई उस चोट का हिसाब बराबर करने की तैयार कर रहा है, जो उसने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दी थी। अगर भारत 23 फरवरी को दुबई में पाकिस्तान को हराता है तो वह सेमी-फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगा और पाकिस्तान को बाहर कर अपना बदला भी पूरा कर लेगा।
गौरतलब है कि लंदन के द ओवल में भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में सरफराज अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 180 रनों से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। उस समय भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पिछली बार मिली हार का बदला ले पाती है या नहीं।