HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी, 15 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

IND vs SA: केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी, 15 साल बाद टूटा ये रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाया। राहुल दक्षिण अफ्रीका में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरूआत हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली और शतक लगाया। राहुल दक्षिण अफ्रीका में शतकीय पारी खेलने वाले भारत के दूसरे ओपनर बन गए हैं।

पढ़ें :- हार्दिक पांड्या ने खत्म की रोहित शर्मा की ये बड़ी टेंशन; अब सुकून से भरेंगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान

केएल राहुल से पहले भारतीय टीम के लिए 15 साल पहले वसीम जाफर ने बतौर ओपनर शतक लगाया था। उन्होंने जनवरी 2007 में केपटाउन में 116 रन की पारी खेली थी। इसके बाद टीम इंडिया दो बाद दक्षिण अफ्रीका गई लेकिन कोई भी ओपनर शतक नहीं लगा पाया। वहीं, अब केएल राहुल ने ये रिकॉर्ड बनाकर 15 सालों का सूखा समाप्त कर दिया है।

बता दें कि, राहुल के लिए पिछले कुछ टेस्ट मैच शानदार रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 84 रन की पारी खेली थी। उसके अगले टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर 129 रन बनाए थे। राहुल अगले दो टेस्ट में फेल रहे थे।

राहुल के करियर को देखें तो उन्होंने अपने सात शतक में से छह शतक विदेशी मैदानों पर लगाए हैं। बता दें कि, केएल राहुल की शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए। राहुल ने 248 गेंद में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए।

पढ़ें :- IPL Match Today: आज राजस्थान को मिला सकता है प्लेऑफ का टिकट; दिल्ली के लिए करो या मरो का मुकाबला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...