वेस्टइंडीज बनाम भारत, 5 टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज मंगलवार (8 अगस्त 2023) प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा। भारत के लिहाज से इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 0-2 से पिछड़ गयी है। अगर इस मैच में भारत हारता है तो उसे मैच के साथ सीरीज भी गंवाना पड़ेगा। ऐसे में हार्दिक पाण्ड्या और भारतीय टीम उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे जो उन्होंने पिछले दो मैचों में की।
IND vs WI 3rd T20I : वेस्टइंडीज बनाम भारत (West Indies vs India), 5 टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज मंगलवार (8 अगस्त 2023) प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा। भारत के लिहाज से इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 0-2 से पिछड़ गयी है। अगर इस मैच में भारत हारता है तो उसे मैच के साथ सीरीज भी गंवाना पड़ेगा। ऐसे में हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) और भारतीय टीम (Indian Team) उन गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगे जो उन्होंने पिछले दो मैचों में की।
दरअसल, पहले और दूसरे में तिलक वर्मा को छोड़कर भारत के बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करना होगा। लगातार दो मैचों में हार के बाद कप्तान हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं और कई खिलाड़ियों को बाहर भी बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा कप्तान को अपने स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा जताना पड़ेगा, जो टीम की गेंदबाजी क्रम का मजबूत पक्ष है। पिछले मैच में कप्तान ने 18वां ओवर युजवेन्द्र चहल की बजाय तेज गेंदबाज से करवाया, जिसकी वजह से जीता हुआ मैच भी हाथ से निकल गया था।
क्या होगा बेहतर विकल्प
गयाना की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को फायदा होता है, लेकिन पहले बल्लेबाजी का फैसला एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर किया जा सकता है और दूसरी पारी में अपने स्पिन अटैक को दोनों टीमें बेहतर तरीके इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में भारत के पास गेंदबाजी के रूप में कई विकल्प मौजूद हैं। टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पाण्ड्या पहले बल्लेबाजी का विकल्प चुन सकते हैं।
यहां पर देख पाएंगे मैच
वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरा टी20-मैच 08 अगस्त 2023,मंगलवार को मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 8:00 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।