केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है।
लखनऊ। केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में बुधवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले का पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, भारत अब सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर है और उत्तर प्रदेश उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर निर्माण का प्रमुख केंद्र बन रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (YEIDA) में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना की स्वीकृति ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र (YEIDA) में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना की स्वीकृति ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
₹3,700 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली यह इकाई…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 14, 2025
पढ़ें :- VIDEO : 'कांवड़ मत ले जाना...' कविता पाठ करने पर बरेली में शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ हुई FIR, जानें पूरा मामला?
₹3,700 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाली यह इकाई मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल सहित अनेक उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण करेगी। भारत अब सेमीकंडक्टर निर्माण में वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर है और उत्तर प्रदेश उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सेमीकंडक्टर निर्माण का प्रमुख केंद्र बन रहा है। इस ऐतिहासिक निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल को हृदयतल से धन्यवाद!