BSF action against Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत ने आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई कार्रवाई की पुष्टि बीएसएफ के एक अधिकारी ने की है। हालांकि, इस ऑपरेशन को कब अंजाम दिया गया, इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है।
BSF action against Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत ने आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक ऑपरेशन में पांच पाकिस्तानी चौकियों और एक आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। इस कार्रवाई कार्रवाई की पुष्टि बीएसएफ के एक अधिकारी ने की है। हालांकि, इस ऑपरेशन को कब अंजाम दिया गया, इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पायी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने कहा, ‘हमने उनकी गोलीबारी (पाकिस्तान द्वारा) का मुंहतोड़ जवाब दिया। हमने उनकी कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया। मस्तपुर में उनका एक लॉन्चपैड था, जिसे हमने नष्ट कर दिया। हमारी कार्रवाई के कारण उनकी पांच चौकियां पूरी तरह तबाह हो गईं और हमने उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए।’ उन्होंने कहा, ’10 मई को पाकिस्तान ने हमारी चौकियों, तैनाती स्थल और गांवों को निशाना बनाया। उन्होंने 61 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए भारी गोलेबारी की।’
बीएसएफ कमांडेंट ने आगे कहा, ‘हम पाकिस्तानी सेना का सामना कर रहे थे जो पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर लड़ रही थी। हमने पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स दोनों को ही भयंकर नुकसान पहुंचाया।’ चंद्रेश सोना ने कहा कि गोलीबारी बंद होने के बाद भी कई घंटों तक चौकियों से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस देखी गईं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया है। इस ऑपरेशन का मकसद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों का खात्मा है। लेकिन, भारत के इस ऑपरेशन से बौखलाया पाकिस्तान बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए आम नागरिकों को निशाना बना रहा है।