HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप और मोनिका 15 नवंबर को मोहाली में करने जा रहे हैं शादी, आज की सगाई

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप और मोनिका 15 नवंबर को मोहाली में करने जा रहे हैं शादी, आज की सगाई

भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी ओलिंपियन आकाशदीप सिंह (Olympian Akashdeep Singh ) और हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी मोनिका (Hockey player Monika from Haryana) 15 नवंबर को एक-दूसरे साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की सगाई बुधवार को लुधियाना हाइवे स्थित क्लब में हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी ओलिंपियन आकाशदीप सिंह (Olympian Akashdeep Singh ) और हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी मोनिका (Hockey player Monika from Haryana) 15 नवंबर को एक-दूसरे साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की सगाई बुधवार को लुधियाना हाइवे स्थित क्लब में हुई है। बता दें कि मोनिका मलिक (Monica Malik) मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव गामड़ी की रहने वाली हैं। वहीं, आकाशदीप सिंह तरनतारन के खडूर साहिब के गांव वीरोवाल के निवासी हैं।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

दोनों खिलाड़ी दो दिन बाद 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनका शादी समारोह मोहाली के लांडरा-सरहिंद हाईवे पर स्थित एक निजी रिजॉर्ट में होगा। समारोह में हॉकी खेल जगत के कई नामी खिलाड़ी व अधिकारी पहुंचेंगे। आकाशदीप सिंह पंजाब पुलिस में बतौर डीएसपी (Akashdeep Singh is DSP in Punjab Police) तैनात हैं। इनकी नियुक्ति बीते साल पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा की गई थी। वहीं, मोनिका मलिक भारतीय रेलवे (Monica Malik Indian Railways) में कार्यरत हैं।

बचपन से था हॉकी का जनून

आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) टीम की फॉरवर्ड लाइन में खेलते हैं। उनके बड़े भाई प्रभदीप सिंह भी हॉकी खेलते हैं और देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आकाशदीप सिंह आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) ने स्कूल स्तर पर ही खडूर साहिब स्थित बाबा गुरमुख सिंह बाबा उत्तम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल की शुरुआत की थी। हॉकी के प्रति उनके जुनून की बदौलत आकाशदीप वर्ष 2006 में गुरु अंगद देव स्पोर्ट्स क्लब से लुधियाना में पीएयू हॉकी अकादमी में चले गए। इसके बाद जालंधर में सुरजीत हॉकी अकादमी (Surjit Hockey Academy) में शामिल हुए।

अर्जुन अवार्डी हैं आकाशदीप

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट

आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) 2011 में जूनियर नेशनल टीम के कप्तान भी रहे हैं। वे 2012 में दिल्ली में जूनियर विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2012 में मेलबर्न में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी (FIH Champions Trophy) में ब्रिटेन के खिलाफ मैच में सीनियर टीम में पदार्पण किया था। उनकी प्रतिभा इतनी असाधारण थी कि उन्होंने सीनियर नेशनल टीम में खेलने के एक साल बाद ही अंडर-21 में पदार्पण किया। आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh)  को अगस्त 2020 में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...