1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Indian Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लगातार हरे निशान पर कर रहे हैं कारोबार, निफ्टी एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Indian Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लगातार हरे निशान पर कर रहे हैं कारोबार, निफ्टी एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बुधवार को बढ़िया तेजी दिख रही है। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी (Nifty) एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई (New All-Time High) पर पहुंच गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बुधवार को बढ़िया तेजी दिख रही है। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) लगातार हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी (Nifty) एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई (New All-Time High) पर पहुंच गया है। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी (Nifty) अपने नए ऑल टाइम हाई (New All-Time High)  21,603.40 के स्तर पर पहुंच गया।

पढ़ें :- सिंगूर प्लांट मामला: ममता सरकार को झटका, टाटा मोटर्स ₹766 करोड़ वसूलने की हकदार

फिलहाल यह 21,589 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी (Nifty) में हिंडाल्को के शेयर सबसे ज्यादा 3.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 602.65 रुपये के भाव पर कारोबार करते दिखे। टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा स्टील (Tata Steel), एसबीआई लाइफ (SBI Life) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में भी बढ़िया मजबूती दिखी।

वैश्विक बाजारों (Global Markets) में बढ़त के बाद बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर (IT sector) के शेयरों में मजबूती के बल पर बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market)  में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। निफ्टी पहली बार 21,600 के लेवल पर पर करने में सफल रहा। सुबह 12 बजकर 15 मिनट पर निफ्टी (Nifty) 141 अंकों या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,582 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, सेंसेक्स 482 अंकों या 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,819.10 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...