HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय युवा टीम पस्त, बांग्ला टाइगर्स ने 59 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा

अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारतीय युवा टीम पस्त, बांग्ला टाइगर्स ने 59 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा

भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एसएससी अंडर 19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup) 2024 का फाइनल मैच में रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला गया। U-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बांगलादेश U-19 ने भारत U-19 को 59 रनों से मात दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एसएससी अंडर 19 एशिया कप (ACC U19 Asia Cup) 2024 का फाइनल मैच में रविवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला गया। U-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बांगलादेश U-19 ने भारत U-19 को 59 रनों से मात दी। बांगलादेश U-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत U-19 टीम हासिल नहीं कर सकी और 139 रन पर सिमट गई।

पढ़ें :- Team India New Batting Coach: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच का नाम आया सामने! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो सकती है नियुक्ति

बांगलादेश U-19 की ओर से रिजन होसैन ने 65 गेंदों पर 47 रन की अहम पारी खेली

बांगलादेश U-19 की ओर से रिजन होसैन ने 65 गेंदों पर 47 रन की अहम पारी खेली। मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी 67 गेंदों में 40 रन बनाए। इसके अलावा फारिद हसन ने 49 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जो टीम के कुल स्कोर को 198 तक पहुंचाने में सहायक रही। भारत U-19 के गेंदबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन बांगलादेश के बल्लेबाजों को रोकने में सफल नहीं हो पाए। युधजीत गुहा ने 9.1 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट, हार्दिक राज ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट और चेतन शर्मा ने 10 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट झटके।

बांगलादेश के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ दबाव बनाए रखा

भारत U-19 के गेंदबाजों द्वारा बांगलादेश के मध्यक्रम को रोकने के बावजूद, उनका प्रयास अंततः कम पड़ा। बांगलादेश की टीम ने 49.1 ओवर में 198 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की। भारत U-19 की ओर से मोहम्मद आमन ने 65 गेंदों पर 26 रन बनाए, जबकि हार्दिक राज ने 21 गेंदों पर 24 रन की तेज पारी खेली। भारत को जब बड़े शॉट्स की जरूरत थी, तो बांगलादेश के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ दबाव बनाए रखा। बांगलादेश के गेंदबाजों में अजीजुल हकीम तमीम ने 2.2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट, एमडी इकबाल हसन एमन ने 7 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और अल फहद ने 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

पढ़ें :- Trikatu powder: शरीर को डिटॉक्स करने और तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाता है त्रिकटु पाउडर, इसके सेवन के होते हैं कई कमाल के फायदे

बांगलादेश ने एशिया कप U-19 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

भारत U-19 की टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई. बांगलादेश U-19 ने 59 रन से भारत U-19 को हराकर एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ बांगलादेश ने एशिया कप U-19 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और एक शानदार क्रिकेटिंग प्रतिष्ठा को हासिल किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...