HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार

पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में भारत का स्कोर 60 पार, यशस्वी जायसवाल-केएल राहुल जमे, लीड 100 पार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो गया है। शनिवार को इस मैच का दूसरा द‍िन है। भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर स‍िमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस आधार पर भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त म‍िली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो गया है। शनिवार को इस मैच का दूसरा द‍िन है। भारतीय टीम इस मैच में अपनी पहली पारी में 150 रनों पर स‍िमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस आधार पर भारत को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त म‍िली है। दूसरी पारी में भारतीय टीम के 65 रन पूरे हो चुके हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सधी बल्लेबाजी की है। केएल राहुल 24 और जायसवाल 33 रन पर खेल रहे हैं। भारतीय टीम की कुल लीड 111 रनों की हो चुकी है।

पढ़ें :- IND vs AUS : यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ऐसा किया कारनामा

ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा, जो 26 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा को तीन, जबकि मोहम्मद सिराज को दो सफलताएं हासिल हुईं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...