1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Indigo Airline : इंडिगो ने ‘IndiGoStretch’ किया लॉन्च , मिलेगी बिजनेस क्लास सुविधा

Indigo Airline : इंडिगो ने ‘IndiGoStretch’ किया लॉन्च , मिलेगी बिजनेस क्लास सुविधा

देश की जानी मानी दिग्गज एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए 'IndiGoStretch' बिजनेस क्लास सेवा (Business Class Service) लॉन्च की है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indigo Airline : देश की जानी मानी दिग्गज एयरलाइन इंडिगो ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करते हुए ‘IndiGoStretch’ बिजनेस क्लास सेवा (Business Class Service) लॉन्च की है। एयरलाइन यह सुविधा देश के हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु समेत 12 रूट्स पर यात्रियों को मिलेगी। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पीटर एल्बर्स ने सोमवार को कहा कि यह ‘नो-फ्रिल एयरलाइन’ (‘no-frills airline’)से हटकर बड़ी तादाद में प्रीमियम पैसेजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए है।

पढ़ें :- स्टार्टअप इंडिया का एक दशक: पीएम मोदी बोले-ये एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं बल्कि हजारों-लाखों सपनों की है जर्नी

सीईओ के मुताबिक, बिजनेस क्लास की बुकिंग मंगलवार यानी 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी और यह सुविधा नवंबर महीने से यात्रियों को मिलने लेगेगी।  इससे पहले मई महीने में इंडिगो ने फाइनेंशियल ईयर 24 में 8,172.50 करोड़ रुपये का प्रॉफिट घोषित करने के बाद अपनी व्यावसायिक रणनीति में बदलाव की घोषणा की थी।

शानदार फीचर्स
एयरलाइन की नई सर्विस ‘IndiGo Stretch भारत के सबसे बिजी और बिजनेस रूट्स के लिए एक खास बिजनेस प्रोडक्ट है। इसके इंटीरियर में कूप-स्टाइल, 2-सीट वाइड बे के साथ-साथ ओबेरॉय कैटरिंग सर्विसेज (Oberoi Catering Services ) से फूड ऑप्शन शामिल हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें 38 इंच की बड़ी पिच वाली प्रीमियम सीटें, 21.3 इंच की चौड़ाई और नेक रेस्ट के साथ छह-तरफ़ा एडजस्टेबल हेडरेस्ट(Six-way adjustable headrest) और 5 इंच की गहरी रिक्लाइन शामिल हैं।

एयरलाइन के अनुसार, बिजनेस क्लास सीट में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होल्डर, 60-वाट यूएसबी-टाइप सी पावर सप्लाई और एक तीन-पिन यूनिवर्सल पावर आउटलेट होगा.

 

पढ़ें :- भारत ने अमेरिका पर अत्यधिक निर्भरता की कम, अन्य देशों से जमकर कर रहा है व्यापार

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...