HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Indonesia Sulawesi Island Landslide : इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर हुआ भूस्खलन , अब तक 18 लोगों की मौत

Indonesia Sulawesi Island Landslide : इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर हुआ भूस्खलन , अब तक 18 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर हुए भूस्खलन के बाद खोज एवं बचाव दल ने 18 लोगों के शव मलबे से निकाल लिये हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Indonesia Sulawesi Island Landslide : इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर हुए भूस्खलन के बाद खोज एवं बचाव दल ने 18 लोगों के शव मलबे से निकाल लिये हैं। बचाव दल के लोग अभी भी दो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, मकासर खोज और बचाव के प्रमुख मेक्सियानस बेकाबेल ने कहा, बचावकर्मियों को रविवार दोपहर मकाले गांव में लगभग 14 शव और दक्षिण मकाले में चार शव मिले।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

ताना तोराजा जिला आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख सुलेमान मालिया ने सोमवार को कहा, हम अभी भी दो और पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोहरे और बूंदाबांदी ने तलाश को मुश्किल बना दिया है।

खबरों के अनुसार, स्थानीय पुलिस प्रमुख गुनार्डी मुंडू ने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण दक्षिण सुलावेसी प्रांत के ताना तोराजा जिले में शनिवार आधी रात से ठीक पहले आसपास की पहाड़ियों से कीचड़ चार घरों पर गिर गया। उन्होंने कहा कि जब भूस्खलन हुआ तो एक घर में पारिवारिक समारोह हो रहा था। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी रविवार तड़के आठ वर्षीय लड़की सहित दो घायल लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...