HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix ने तीन बार मुड़ने वाला Mini Tri-Fold स्मार्टफोन किया पेश

Infinix ने तीन बार मुड़ने वाला Mini Tri-Fold स्मार्टफोन किया पेश

Infinix Mini Tri-Fold : नवंबर 2024 में Infinix ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने Zero Series Mini Tri-Fold स्मार्टफोन का खुलासा कर दिया है। यह ऐलान Mobile World Congress (MWC) 2025 से कुछ दिन पहले किया गया है, जो 3 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित होने वाला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Infinix Mini Tri-Fold : नवंबर 2024 में Infinix ने अपना पहला फोल्डेबल फोन Infinix Zero Flip लॉन्च किया था। अब, कंपनी ने Zero Series Mini Tri-Fold स्मार्टफोन का खुलासा कर दिया है। यह ऐलान Mobile World Congress (MWC) 2025 से कुछ दिन पहले किया गया है, जो 3 मार्च से 6 मार्च तक आयोजित होने वाला है।

पढ़ें :- Best Smartphone of the Year: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस ब्रांड ने जीता बेस्ट स्मार्टफोन का खिताब, चेक करें GLOMO अवॉर्ड्स की लिस्ट

कंपनी ने बताया कि ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन अब सिर्फ एक कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत बनने की ओर है। हालांकि, फोन के हार्डवेयर और लॉन्च डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन Infinix ने इसके डुअल-हिंज मैकेनिज्म और ट्रिपल-फोल्डिंग डिज़ाइन को शोकेस किया है।

Infinix Zero Series Mini Tri-Fold Smartphone

एक डिवाइस, कई काम – Infinix Zero Series Mini को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह कई डिवाइसेज़ को रिप्लेस कर सके।

डुअल-स्क्रीन एक्सपीरियंस: जब यह फोल्ड होता है, तो डुअल-स्क्रीन का अनुभव मिलता है, जिससे रियल-टाइम मल्टीलिंगुअल कन्वर्सेशन संभव हो सकेगा।

पढ़ें :- Slimmest Smartphone: एपल और सैमसंग रह गए हैरान! इस कंपनी ने उतार दिया सबसे पतला फोन

कैमरा सेटअप: इसके बैक में डुअल-कैमरा सेटअप और अंदर पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

स्पेशल स्ट्रैप: यह एक यूनिक स्ट्रैप के साथ आता है, जिसे जिम इक्विपमेंट, साइकिल हैंडलबार, कार डैशबोर्ड आदि पर माउंट किया जा सकता है। इसे बैग पर भी अटैच किया जा सकता है।

हालांकि, Infinix ने अभी तक इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन MWC 2025 में इसके बारे में और जानकारी दी जा सकती है।

अब तक के Tri-Fold Smartphones

अभी तक, सिर्फ Huawei ने Huawei Mate XT के रूप में ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

पढ़ें :- Infinix ZERO Flip भारत में हुआ लॉन्च: कंपनी दे रही 5000 रुपये का डिस्काउंट; चेक करें डिटेल्स

Huawei Mate XT को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और फरवरी 2025 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया। हालांकि, यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं हुआ।

Samsung ने 2023 में ट्रिपल-फोल्ड डिजाइन का कॉन्सेप्ट दिखाया था, लेकिन अब तक इसे लॉन्च नहीं किया है।

Samsung Galaxy G Fold: क्या होगा खास?

Galaxy Z Fold 7 के साथ, Samsung अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड फोन – Galaxy G Fold लॉन्च कर सकता है।

12.4-इंच की बड़ी डिस्प्ले जब यह पूरी तरह से अनफोल्ड होगा।

10.5-इंच का पार्टली-फोल्ड मोड, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

पढ़ें :- Slimmest Smartphone: इंफिनिक्स लॉन्च करने जा रहा दुनिया का सबसे पतला फोन! 16GB RAM व 120Hz डिस्प्ले से होगा लैस

अंडर-डिस्प्ले कैमरा नहीं होगा, जिससे फ्रंट कैमरा क्वालिटी बेहतर होगी लेकिन पंच-होल कटआउट देखने को मिल सकता है।

Samsung का ट्रिपल-फोल्ड फोन जुलाई 2025 तक आ सकता है, लेकिन Infinix इस सेगमेंट में Huawei के बाद दूसरा खिलाड़ी बनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...