1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खाद मांगने पर अपमान..भाजपाई क्या आईना नहीं देखते…लखीमपुर खीरी का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

खाद मांगने पर अपमान..भाजपाई क्या आईना नहीं देखते…लखीमपुर खीरी का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

पुलिस ने किसानों पर डंडे बरसा दिए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में खाद नहीं मिलने के कारण किसान काफी परेशान हैं। यूरिया के नहीं मिलने के कारण धान और गन्ने की फसल पर प्रभाव पड़ रहा है। समितियों पर मारामारी की नौबत आ गयी है। शंकरपुर समिति में खाद का वितरण बंद होने से परेशान किसानों ने बुधवार को सड़क पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने किसानों पर डंडे बरसा दिए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

बता दें कि, बुधवार दोपहर शंकरपुर समिति में खाद वितरित हो रही थी। किसानों के साथ दर्जनों महिलाएं भी आईं थीं। खाद नहीं मिलने से नाराज महिलाओं और किसानों ने लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग नारेबाजी की। वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक पर डंडे बरसा दिए। उसके साथ आई महिला उसे बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन सिपाही उस पर डंडा बरसाता रहा। वहीं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने कहा, खाद मांगने पर अपमान..भाजपाई क्या आईना नहीं देखते? उन्होंने इसे शर्मनाक, घोर निंदनीय और अति दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...