Lucknow Weather Forecast : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण (16th Edition)में सोमवार को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium)में भिंड़त होगी।
Lucknow Weather Forecast : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण (16th Edition)में सोमवार को केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium)में भिंड़त होगी। अब तक के प्रदर्शन के बल पर अंक तालिका में मेजबान लखनऊ 8 मैच में 5 जीत और तीन हार के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं आरसीबी (RCB) की टीम 8 मैच में चार जीत और इतनी ही हार के साथ छठे पायदान पर। दोनों टीमों का ये नौवां मुकाबला होगा। इसमें जो टीम जीत दर्ज करगी वो प्लेऑफ में जगह पक्की करने की दिशा में एक कदम और बढ़ा लेगी। ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत भी खूब है।
कैसी होगी
लखनऊ-बेंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट?
लखनऊ की पिच का मिजाज लो स्कोरिंग और स्पिनर्स के लिए मददगार रहा है। यहां मैच पर ओस का असर भी बेहद कम अबतक देखने को मिला है। ऐसे में लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में भी ऐसा ही पिच का हाल रहेगा। गेंद यहां स्पिन करेगी। इस मैदान की बाउंड्री भी बड़ी हैं ऐसे में यहां चौके छक्के भी अन्य मैदानों की तुलना में कम निकलते हैं। बड़ी बाउंड्री का फायदा आरसीबी को मिलेगा क्योंकि घर पर चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर छक्के लगते हैं।