आईपीएल 2023 में बेहतरीर प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में राहुल की जगह लखनऊ के अनुभवनी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को टीम में जगह दी गयी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करुण तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
IPL 2023: आईपीएल 2023 में बेहतरीर प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ऐसे में राहुल की जगह लखनऊ के अनुभवनी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को टीम में जगह दी गयी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करुण तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं।
फ्रेंचाइजी टीम ने करुण नायर (Karun Nair) को 50 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। वह भारत के लिए छह टेस्ट और दो वनडे खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 62.33 की औसत से 374 रन और वनडे में 23 की औसत से 46 रन हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 303 नाबाद रन हैं। यह पारी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेली थी।
भारत ने यह मैच पारी और 75 रन से जीता था। इसके अलावा करुण (Karun Nair) 76 आईपीएल मैचों में 23.75 की औसत और 127.75 के स्ट्राइक रेट से 1496 रन भी बना चुके हैं। बता दें कि, करुण नायर इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं। लखनऊ की टीम उनके अनुभव का फायदा उठा सकती है।