1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2025 Ticket Scam: आईपीएल टिकट घोटाले में सीआईडी का बड़ा एक्शन; HCA अध्यक्ष समेत पांच अधिकारी गिरफ्तार

IPL 2025 Ticket Scam: आईपीएल टिकट घोटाले में सीआईडी का बड़ा एक्शन; HCA अध्यक्ष समेत पांच अधिकारी गिरफ्तार

IPL 2025 Ticket Scam: आईपीएल 2025 सीजन के दौरान टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया था। इस मामले में लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अधिकारियों पर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच टिकट के लिए ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए थे। अब इस मामले में सीआईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए एचसीए के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव समेत पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL 2025 Ticket Scam: आईपीएल 2025 सीजन के दौरान टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया था। इस मामले में लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अधिकारियों पर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच टिकट के लिए ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए थे। अब इस मामले में सीआईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए एचसीए के अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव समेत पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जांच कर रही सीआईडी ने बुधवार को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष जे.एस. श्रीनिवास राव और एचसीए के सीईओ सुनील कांते को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, श्री चक्र क्रिकेट क्लब की अध्यक्ष जी. कविता और महासचिव राजेंद्र यादव की भी गिरफ्तारी हुई है। सीआईडी ​​ने पांचों अधिकारियों के खिलाफ अधिकार के कथित दुरुपयोग, टिकटों की कालाबाजारी और शासन संबंधी खामियों के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मामले में एचसीए द्वारा बार-बार की जा रही ‘ब्लैकमेलिंग रणनीति’ को रोकने के लिए क्रिकेट संचालन संस्थाओं के हस्तक्षेप की मांग की गई थी। साथ ही फ्रेंचाइजी टीम ने हैदराबाद से स्थानांतरित होने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने महानिदेशक कोथाकोटा श्रीनिवास रेड्डी को जांच के आदेश दिए थे। वहीं, सतर्कता आयोग ने कथित तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन द्वारा एचसीए के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सही पाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...