1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2025: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में किसका पलड़ा है भारी, हार का बदला लेने उतरेगी हार्दिक पांड्या की सेना

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में किसका पलड़ा है भारी, हार का बदला लेने उतरेगी हार्दिक पांड्या की सेना

मुंबई इंडियंस पिछले दो मैचों से लगातार जीत हासिल कर कर रही है। अब उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 में सीएसके ने पहले मैच में मुंबई को हराया था। वहीं, अब मुंबई की नजरें पिछली हार का बदला लेने पर है। वहीं, चेन्नई की टीम इस बार उतनी फॉर्म में नजर नहीं आ रही है, जिसका फायदा मुंबई की टी उठा सकती है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2025: मुंबई इंडियंस पिछले दो मैचों से लगातार जीत हासिल कर कर रही है। अब उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 में सीएसके ने पहले मैच में मुंबई को हराया था। वहीं, अब मुंबई की नजरें पिछली हार का बदला लेने पर है। वहीं, चेन्नई की टीम इस बार उतनी फॉर्म में नजर नहीं आ रही है, जिसका फायदा मुंबई की टी उठा सकती है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

मुंबई इंडिया टीम को शुरूआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण फैंस काफी निराश थे। वहीं, पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को जीता है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर अच्छी वापसी की है। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम तालिका में सातवें पायदान पर है और वह मौजूदा सत्र में जीत की हैट्रिक लगाने के साथ सत्र के अपने पहले मैच में इस टीम से मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी।

फॉर्म के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी
चेन्नई के खिलाफ सत्र का पहला मैच गंवाने के बावजूद मौजूद फॉर्म के आधार पर मुंबई का पलड़ा भारी है। रोहित शर्मा ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन सनराइजर्स के खिलाफ उनकी तेज शुरुआत ने टीम को बिना किसी दबाव के लक्ष्य का पीछा करने की आजादी दी। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है लेकिन रियान रिक्लेटन ने शीर्ष क्रम में अच्छा योगदान दिया है। अनुभवी जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई की गेंदबाजी मजबूत हुई है। ट्रेंट बोल्ट भी अपने पुराने अंदाज में दिख रहे है। हार्दिक ने गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई है, लेकिन आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए वह नमन धीर पर निर्भर रहेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

पढ़ें :- U19 Asia Cup : भारतीय अंडर-19 टीम ने एशिया कप में किया विजयी आगाज ,वैभव सूर्यवंशी की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने यूएई को हराया

चेन्नई सुपर किंग्सः शेख रशीद, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जैमी ओवरटन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, अंशुल कंबोज।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...