1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Iran War : अमेरिकी राष्ट्रपति ने की इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा , इन नेताओं साथ करेंगे बैठक

Israel Iran War : अमेरिकी राष्ट्रपति ने की इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा , इन नेताओं साथ करेंगे बैठक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की। आगे की  स्थिति पर विचार विमर्श करने के लिए उन्होंने रविवार को जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Iran War : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल पर ईरान के हमले की निंदा की। आगे की  स्थिति पर विचार विमर्श करने के लिए उन्होंने रविवार को जी-7 नेताओं की बैठक बुलाई है। बाइडन की इस प्रतिक्रिया के बीच अमेरिकी सेना ने ईरान के ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के प्रयासों में मदद की। खबरों के अनुसार, इजरायली सेना ने रविवार को कहा कि 300 से अधिक ईरानी ड्रोन और मिसाइलों में से 99 प्रतिशत को इजरायल और उसके सहयोगियों द्वारा रोक दिया गया था।

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

बाइडन ने कहा, “हमने उनमें से लगभग सभी को ख़त्म करने में इज़राइल की मदद की”। उनकी टिप्पणी तब आई जब अमेरिकी सेना तेहरान द्वारा लॉन्च किए गए ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने के प्रयासों में शामिल हो गई।

खबरों के अनुसार,बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘आज तड़के ईरान और यमन, सीरिया तथा इराक के उसके हमदर्दों ने इजराइल में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए अप्रत्याशित हमला किया। मैं इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’

बाइडन ने कहा कि इजराइल की मदद करने के उनके निर्देश पर अमेरिकी सेना ने पिछले सप्ताह क्षेत्र में विमान और बैलेस्टिक मिसाइल रक्षा विध्वंसक भेजे थे। उन्होंने कहा, ‘‘इन तैनाती और हमारे सैनिकों की दक्षता के कारण हम लगभग सभी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराने में इजराइल की मदद कर पाए।’’

पढ़ें :- South African Hindu Temple :  दक्षिण अफ्रीका में ढहा चार मंजिला हिंदू मंदिर , मलबे में दबे कई लोग
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...