HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran Elections 2024 : ईरान में संसदीय चुनाव के लिए मतदान आरंभ  

Iran Elections 2024 : ईरान में संसदीय चुनाव के लिए मतदान आरंभ  

ईरान में नई संसद के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही विशेषज्ञ सभा नाम से सशक्त धार्मिक निकाय के 88 सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Iran Elections 2024 : ईरान में नई संसद के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ ही विशेषज्ञ सभा नाम से सशक्त धार्मिक निकाय के 88 सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। विशेषज्ञ सभा को सर्वोच्च नेता को नियुक्त करने या हटाए जाने का अधिकार है। दो सौ 90 सांसदों का चुनाव चार वर्ष के कार्यकाल के लिए होगा, जबकि 88 धर्मगुरुओं को आठ वर्ष के लिए चुना जाएगा। ईरान के सर्वोच्च नेता 84 वर्षीय अयातुल्ला अली खामनेई चुनाव के लिए सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहेंगे।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

पूरे ईरान में मतदान स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे (04:30 GMT) खुलेंगे और कानून के अनुसार 10 घंटे तक खुले रहेंगे।
खबरों के अनुसार, देश भर में 59,000 मतदान केंद्र चालू रहेंगे, जिनमें से 5,000 राजधानी तेहरान में और 6,800 तेहरान के व्यापक प्रांत में होंगे, जिसमें कई अन्य शहर भी शामिल हैं। मतदान “पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक रूप से” किया जाएगा।

आंतरिक मंत्रालय ने मतदान की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए 250,000 सुरक्षा बल कर्मियों को भेजा है कि चुनाव सुरक्षित रूप से आयोजित हों।

ईरान की संसद को औपचारिक रूप से ‘इस्लामिक कंसल्टेटिव असेंबली’ के रूप में जाना जाता है। सांसदों का कार्यकाल चार साल होता है और पांच सीट ईरान के धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।

पढ़ें :- Russia Ukraine War :  रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर किया मिसाइलों और ड्रोन से हमला , 7 लोगों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...