खामनेई ने इस्राइल को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि, इस्राइली शासन को ये जान लेना चाहिए कि हिट एंड रन युग खत्म हो गया है। उन्हें उनके अपराध की सजा मिलेगी।
Iran–Israel War: ईरान और इस्राइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों की तरफ से हमले तेज कर दिए गए हैं। इन सबके बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने का बड़ा बयान आया है। उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन में साफ कर दिया है कि, ईरान कभी आत्मसमर्पण नहीं करेगा। साथ ही साफ कर दिया है कि, इस्राइल ने ईरान पर हमला करके बड़ी गलती कर दी है।
खामनेई ने इस्राइल को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि, इस्राइली शासन को ये जान लेना चाहिए कि हिट एंड रन युग खत्म हो गया है। उन्हें उनके अपराध की सजा मिलेगी। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि, ईरान आत्मसमर्पण नहीं करेगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात ईरान को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। वहीं, अयातुल्ला अली खामनेई ने मंगलवार और बुधवार को अपने बयानों में अमेरिका और इस्राइल को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी ‘थोपी गई शांति या युद्ध’ को स्वीकार नहीं करेगा।
इजरायल ने तेज किए हमले
बुधवार की सुबह इजराइल ने ईरान की राजधानी पर हवाई हमले तेज कर दिए। इजरायल ने तेहरान के एक अन्य क्षेत्र पर हमले की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद ये हमले किये गये। क्षेत्र में अनिश्चितता का माहौल है और इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य एवं परमाणु ठिकानों को निशाना बनाकर किये जा रहे हवाई हमलों के छठे दिन तेहरान में रह रहे ज्यातार लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं। अमेरिका ने पश्चिम एशिया में युद्धक विमान भेजे हैं।