HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Ireland : साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने ,पीएम मोदी ने दी बधाई

Ireland : साइमन हैरिस आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने ,पीएम मोदी ने दी बधाई

साइमन हैरिस मंगलवार को आयरलैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बन गए, उन्होंने एक साल से भी कम समय में पार्टी सहयोगी लियो वराडकर की जगह ली ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Ireland: साइमन हैरिस मंगलवार को आयरलैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री बन गए, उन्होंने एक साल से भी कम समय में पार्टी सहयोगी लियो वराडकर की जगह ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने साइमन हैरिस (Simon Harris) को बुधवार को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं।

पढ़ें :- जॉर्ज सोरोस मुद्दे पर मोदी सरकार को अब कांग्रेस ने किया चैलेंज, सोरोस के प्रत्यर्पण की क्यों नहीं करते कार्रवाई

सांसद हैरिस मंगलवार को संसद में एक वोट से आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए। वह 37 वर्ष की उम्र में देश का प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता हैं। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आयरलैंड का अब तक का सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने पर साइमन हैरिस को बधाई। हम अपने ऐतिहासिक संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास पर आधारित हैं।”

मोदी ने कहा कि भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने को लेकर वह आशान्वित हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...