HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर अब फंस गया पेंच? शिवसेना विधायक के बयान से मची खलबली

महाराष्ट्र में मंत्रालय के बंटवारे को लेकर अब फंस गया पेंच? शिवसेना विधायक के बयान से मची खलबली

आज 288 विधायक शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले शिवसेना नेता उदय सामंत ने मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे उनके नेता हैं और उन्हें सभी राजनीतिक निर्णय लेने का अधिकार है। जो भी निर्णय होगा, पार्टी के विधायकों को मंजूर होगा। इस बयान से अब साफ हो गया है कि मंत्रालय के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। उनके साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Shiv Sena chief Eknath Shinde) और राकांपा प्रमुख अजित पवार (NCP chief Ajit Pawar) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। आज 288 विधायक शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले शिवसेना नेता उदय सामंत ने मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे उनके नेता हैं और उन्हें सभी राजनीतिक निर्णय लेने का अधिकार है। जो भी निर्णय होगा, पार्टी के विधायकों को मंजूर होगा। इस बयान से अब साफ हो गया है कि मंत्रालय के बंटवारे को लेकर पेंच फंस गया है।

पढ़ें :- दंगाइयों से करवाई जाएगी नागपुर हिंसा में हुए नुकसान की भरपायी, CM फडणवीस का बड़ा एक्शन

विधायकों के शपथ लेने से पहले शिवसेना नेता उदय सामंत (Uday Samant)  ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की प्राथमिकता 288 विधायकों का शपथ समारोह (Oath Ceremony) और महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर (Maharashtra Assembly Speaker) का चुनाव करना है। इसके बाद हमारे तीन नेता सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM evendra Fadnavis)और दो डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) मिलकर तय करेंगे कि कैबिनेट विस्तार कब करना है और हमें कौन से विभाग मिलेंगे? एकनाथ शिंदे हमारे नेता हैं। हमने उन्हें सभी राजनीतिक निर्णय लेने का अधिकार दिया है। वे जो भी निर्णय लेंगे, हमारे सभी विधायकों को मंजूर होगा।

मंत्रिमंडल के बंटवारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उदय सामंत (Uday Samant) ने कहा कि किसे मंत्री बनाया जाएगा और किसे नहीं? यह मुख्यमंत्री का निर्णय होगा। उन्होंने आगे कहा कि सीएम दोनों डिप्टी सीएम के साथ इस मामले को लेकर बैठक करेंगे। यह कौन कह रहा है कि हमें गृह मंत्रालय चाहिए? सीएम और डिप्टी सीए विभागों पर फैसला करेंगे।

शिवसेना नेता ने बताया कि 15 दिन पहले विधानसभा चुनाव में जो विधायक निर्वाचित हुए थे, उनका आज विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) है। उन्होंने कहा कि यह तीन दिवसीय सत्र है और मुझे लगता है कि इसमें विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होना है। शिवसेना नेता ने आगे कहा कि तीनों नेता (सीएम और दोनों डिप्टी सीएम) एक साथ बैठकर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की तरह औरंगजेब के मकबरे को ढहाने देने की आशंका, भारी पुलिस फोर्स तैनात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...