1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Tips : बालों की ग्रोथ रोक रही है Vitamin-B12 की कमी? ये Natural Resource करें शामिल

Health Tips : बालों की ग्रोथ रोक रही है Vitamin-B12 की कमी? ये Natural Resource करें शामिल

बालों  की समस्या आम बन चुका है। आज कल मोस्टली  लोग  इस प्रॉबलम से जूझ रहे हैं ।  बालों का तेजी से गिरना, उनका रूखापन और कम उम्र में सफेद होना... इन सभी परेशानियों के पीछे अक्सर एक 'खामोश खलनायक' होता है। जी हां- विटामिन B12 की कमी (B12 Deficiency)। यह विटामिन आपके बालों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। बता दें, जब इस 'सुपरहीरो' की कमी होती है, तो आपके बालों की ग्रोथ पर सीधा ब्रेक लग जाता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी काफी कुछ बताएँगे।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

बालों  की समस्या आम बन चुका है। आज कल मोस्टली  लोग  इस प्रॉबलम से जूझ रहे हैं ।  बालों का तेजी से गिरना, उनका रूखापन और कम उम्र में सफेद होना… इन सभी परेशानियों के पीछे अक्सर एक ‘खामोश खलनायक’ होता है। जी हां- विटामिन B12 की कमी (B12 Deficiency)। यह विटामिन आपके बालों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। बता दें, जब इस ‘सुपरहीरो’ की कमी होती है, तो आपके बालों की ग्रोथ पर सीधा ब्रेक लग जाता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको इससे जुड़ी काफी कुछ बताएँगे।

पढ़ें :- Health Tips : भुने चने में मिलने वाला औरामाइन कितना खरनाक है? यहां जाने पूरी सच्चाई

 विटामिन B12 क्यों है बालों का ‘सुपरहीरो’?

विटामिन B12 का मुख्य काम शरीर में रेड ब्लड सेल्स का प्रोडक्शन करना है। ये कोशिकाएं ही आपके स्कैल्प तक ऑक्सीजन और जरूरी पोषक तत्वों को पहुंचाती हैं।

– कमजोर फॉलिकल्स: जब B12 की कमी होती है, तो ऑक्सीजन की सप्लाई कम हो जाती है। इससे बालों के फॉलिकल्स कमजोर पड़ जाते हैं और बाल झड़ने लगते हैं।

–  सफेद बाल: शोध बताते हैं कि  vitamins B 12  से मेलेनिन का उत्पादन प्रभावित होता है, जिससे कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं।

पढ़ें :- Health Tips : मकड़ी के काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

बता दें कि आप अपनी डाइट में कुछ चीज़ें शामिल करके  इस कमी से छुटकारा पा सकते हैं ।इसके साथ ही के झड़े हुए बाल वापस आ जाएंगे।

डाइट में शामिल करें B12 के  ये 5 नेचुरल सोर्स

चूंकि हमारा शरीर खुद से विटामिन B12 नहीं बनाता है, इसलिए इसे खाने-पीने की चीजों से लेना बहुत जरूरी है। खासकर शाकाहारी लोगों में अक्सर इसकी कमी देखी जाती है क्योंकि यह मुख्य रूप से एनिमल फूड्स में पाया जाता है।

दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स

शाकाहारी लोगों के लिए दूध, दही, पनीर और छाछ विटामिन B12 का सबसे अच्छा और आसानी से उपलब्ध स्रोत हैं।

पढ़ें :- Winter Health Tips : सर्दियों में पारंपरिक सुपरफूड्स से करें अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत , सोने से पहले करें ये काम
  • कैसे खाएं: हर दिन एक गिलास दूध पिएं, लंच में एक कटोरी दही खाएं या स्नैक के रूप में पनीर को शामिल करें।

अंडे

अंडे प्रोटीन के साथ-साथ B12 का भी पावरहाउस होते हैं। B12 की सबसे ज्यादा मात्रा अंडे की जर्दी में होती है।

कैसे खाएं: रोजाना एक या दो अंडे खाने से आपकी B12 की जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया जा सकता है।

फोर्टीफाइड फूड्स

कई फूड्स में अलग से विटामिन B12 मिलाया जाता है ताकि शाकाहारी लोग भी इसका फायदा ले सकें। इन्हें ‘फोर्टीफाइड’ फूड्स कहते हैं।

– उदाहरण: कुछ नाश्ते के सीरियल्स, सोया मिल्क, बादाम मिल्क और यीस्ट में विटामिन B12 भरपूर मात्रा में मिलाया जाता है।

पढ़ें :- चुकंदर या शकरकंद, सर्दियों में हेल्दी और फिट रहने के लिए क्या खाना है ज्यादा बेहतर?

दही

दही न सिर्फ B12 देती है बल्कि प्रोबायोटिक्स से भरपूर होने के कारण यह पोषक तत्वों के अवशोषण में भी मदद करती है।

– कैसे खाएं: इसे लस्सी बनाकर या फिर खाने के साथ सादे दही के रूप में लें।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...