1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. आपका बच्चा एआई या खुद स कर रहा है होमवर्क? पता लगाने के लिए ट्राई करे ये ट्रिक

आपका बच्चा एआई या खुद स कर रहा है होमवर्क? पता लगाने के लिए ट्राई करे ये ट्रिक

आजकल बच्चे होमवर्क करने के लिए स्मार्ट फोन, टबलेट या फेबलेट का यूज करते हैं तो अगर आप जाना चाहते हैं कि आपका बच्चा एआई क्या यूज कर रहा है या खुद से होमवर्क कर रहा है। सबसे पहले आप अपने फोन कि ब्राउज़र हिस्ट्री देखिये। आप सर्च हिस्ट्री देखकर पता लगा लेंगे कि इसमें एआई टूल का यूज किया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

आजकल AI का यूज सभी लोग करते हैं चाहे बड़े हो या बच्चे। बच्चे स्कूल के होमवर्क के लिए इसका प्रयोग करते हैं तो बड़े ऑफिशियल (official) वर्क के लिए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बच्चा अगर एआई के हेल्प से काम करेगा तो उसके लिए काफी नुकसान होगा और वो आलसी हो जाएगा। आपका बच्चा एआई से कॉपी कर रहा है या खुद होमवर्क कर रहा है ये आसानी से पता लगाया जा सकता है। आइए हम आपको बताएंगे कि बच्चे कैसे अपना होमवर्क कर रहे हैं…

पढ़ें :- आपके फोन में पर्सनल डिटेल्स देखने वाले की खुल जाएगी पोल, ट्राई करें ये ट्रिक

आजकल बच्चे होमवर्क करने के लिए स्मार्ट फोन, टबलेट या फेबलेट का यूज करते हैं तो अगर आप जाना चाहते हैं कि आपका बच्चा एआई क्या यूज कर रहा है या खुद से होमवर्क कर रहा है। सबसे पहले आप अपने फोन कि ब्राउज़र हिस्ट्री देखिये। आप सर्च हिस्ट्री देखकर पता लगा लेंगे कि इसमें एआई टूल का यूज किया गया है। अगर बच्चा किसी एप्प का ज्यादा यूज किया है तो स्क्रीन टाइम पर जाकर देख सकते हैं कि किस एप्प को कितनी देर यूज किया गया है।

एआई भाषा और इंसानी भाषा में काफी अंतर होता है। एआई भाषा किताबी भाषा होती है। अगर आपका बच्चा अपना उत्तर इंसानी भाषा में ना लिखकर किताबी भाषा में लिख रहा है तो समझ जाइए कि उसने एआई टूल का यूज किया है। इस बात का ध्यान हर माता—पिता को रखना चाहिए कि अगर आपका बच्चा कठिन सवाल का जवाब मिनटों में दे रहा है तो समझ जाइए कि वो बच्चे का दिमाग नहीं है वो एआई का कमाल है। जीतने देर में बच्चा खुद से अंसर देगा उससे बहुत कम देर में एआई अंसर दे देगा। अगर बच्चा ऐसा करे तो आप उसे समझाईए कि ऐसा करने से आप होमेवर्क को कर लेंगे लेकिन आपके पास कोई खुद से जानकारी नहीं रहेगा।

रिपोर्ट-आकांक्षा ​उपाध्याय

पढ़ें :- अमेरिका में Tesla RoboTaxi सर्विस शुरू, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने खुद किया ऐलान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...