HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Gaza Attacks : इजराइल ने गाजा में टैंक और ड्रोन से किए हमले , करीब 17 लोगों की मौत

Israel Gaza Attacks : इजराइल ने गाजा में टैंक और ड्रोन से किए हमले , करीब 17 लोगों की मौत

इजराइल ने गाजा में टैंक और ड्रोन से हमले किए। ताजा हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।  खबरों के अनुसार, ये हमले मध्य गाजा के दीर अल-बलाह(Deir al-Balah) और दक्षिण में खान यूनिस(Khan Younis) में हुए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Gaza Attacks : इजराइल ने गाजा में टैंक और ड्रोन से हमले किए। ताजा हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई।  खबरों के अनुसार, ये हमले मध्य गाजा के दीर अल-बलाह(Deir al-Balah) और दक्षिण में खान यूनिस(Khan Younis) में हुए। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अल-बलाह और खान यूनिस में इजराइली हमलों ( Israeli attacks)में 17 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, लेबनान के हिजबुल्ला ने बुधवार को 50 से ज्यादा रॉकेट दागे, जिनसे इजराइली कब्जे वाले ‘गोलान हाइट्स’ में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा मस्जिद पर किया हमला , 18 लोगों की मौत

हिजबुल्ला ने कहा कि ये हमले मंगलवार रात को लेबनान में इजराइल के हमले के जवाब में किए गए। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब एक ही दिन पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान गाजा में युद्ध विराम समझौता(ceasefire agreement) करने के राजनयिक मिशन के तहत मिस्र और कतर में अपने साथी मध्यस्थों से मुलाकात की थी।

जहां एक तरफ ईरान और लेबनान में हमास और हिजबुल्ला के दो शीर्ष कमांडर की हाल में निशाना बनाकर हत्या किए जाने से समझौते की आवश्यकता और बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ दोनों कमांडर की हत्या के पीछे इजराइल का हाथ बताया जा रहा है।

खबरों के अनुसार, इस बीच, अहम मध्यस्थ देश मिस्र ने इस समझौते को लेकर बुधवार को संदेह व्यक्त किया।

इजराइल पर सात अक्टूबर को हमास के चरमपंथियों के हमलों में लगभग 1,200 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर आम नागरिक शामिल थे और लगभग 250 लोगों को अगवा कर लिया गया था।

पढ़ें :- US presidential election : 'अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे रहा है चीन' ,  US ने किया ये दावा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...