HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल किए तबाह , फ्लाइट्स सस्पेंड

Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल किए तबाह , फ्लाइट्स सस्पेंड

गाजा में हमास के साथ इजरायल की जंग में लेबनान को भार नुकसान उठाना पड़ रहा है। पेजर विस्फोट की घटनाओं के बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Hezbollah War : गाजा में हमास के साथ इजरायल की जंग में लेबनान को भार नुकसान उठाना पड़ रहा है। पेजर विस्फोट की घटनाओं के बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी। अब इजरायल हिज्बुल्लाह के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ा है। इजरायल की ओर से लेबनान में आग बरसाई जा रही है। ताजा हमलों में आक्रामक इजरायल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल तबाह कर दिए हैं।

पढ़ें :- ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने कहा-अगर दुनिया भर के मुसलमान एकजुट हो जाएं तो सभी दुश्मन हार जाएंगे

खबरों के अनुसार, इजरायली सेना ने कहा कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार देर रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की और सैकड़ों रॉकेट लॉन्चर बैरल को नष्ट कर दिया, जिन्हें तुरंत इजरायली क्षेत्र की ओर दागा जाना था। इसमें कहा गया है कि दोपहर से लड़ाकू विमानों ने लगभग 100 रॉकेट लॉन्चर को नष्ट किया, जिनमें लगभग 1,000 बैरल थे।

आईडीएफ ने कहा, ‘इजरायल रक्षा बल देश की रक्षा के लिए हिज्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को कम करने के लिए काम करना जारी रखेगा।’ इससे पहले लेबनान और हिज्बुल्लाह द्वारा पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया गया था। जिसमें हिज्बुल्लाह के रेडियो और पेजर उड़ा दिए गए थे, जिससे लेबनान में 37 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए।

इसी बीच कई अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस ने इस क्षेत्र में उड़ान सेवा निलंबित कर दी है। अल्जीरियाई एयरलाइन एयर अल्जीरिया ने अगली सूचना तक लेबनान से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर दी हैं। फ्रांस की केएलएम ने 26 अक्टूबर तक तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

पढ़ें :- इजरायल को उकसाना हिजबुल्लाह को पड़ रहा भारी, IDF ने 1600 ठिकानों को उड़ाया, 500 लोगों के मारे जाने की खबर
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...