ईरान-इजरायल युद्ध के खतरे को देखते हुए विमान सेवाएं सतर्क हो गई है। दोनों देशों की तरफ हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों की वजह हवाई सेवाएं बाधित हो रही है।
Israel Iran War : ईरान-इजरायल युद्ध के खतरे को देखते हुए विमान सेवाएं सतर्क हो गई है। दोनों देशों की तरफ हो रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों की वजह हवाई सेवाएं बाधित हो रही है। एयर इंडिया की सभी उड़ानें 30 अप्रैल तक तेल अवीव में उड़ान नहीं भरेंगी। ईरान और इजरायल के बीच गहराते युद्ध के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में ईरान और इजरायल में तनाव अपने शीर्ष पर पहुंच गया है। दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे है। पहले ईरान ने इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इसके बाद आज यानी शुक्रवार को इजराइल ने ईरान की कई शहरों से मिसाइलों और फाइटर प्लेन से निशाना बनाया है।
टिकट कैंसिल को लेकर छूट का ऐलान
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए एयर इंडिया की ओर से लिखा गया है कि मध्य पूर्व में गहराते टेंशन को देखते हुए तेल अवीव से हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने इस अवधि के दौरान तेल अवीव से यात्रा के लिए बुकिंग की है, वो अपने टिकट कैंसिल करा ले, इसके लिए कंपनी ने टिकट कैंसल के शुल्क पर एक बार की छूट भी दी गई है। टाटा की ओर से संचालित एयरलाइन ने अपनी उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने वाले यात्रियों के लिए छूट की भी पेशकश की है। बता दें, फिलहाल एयर इंडिया दिल्ली और तेल अवीव के बीच चार साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करती है।