1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में हो रही झमाझम बरसात, कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी

लखनऊ में हो रही झमाझम बरसात, कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट जारी

पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों हवा के साथ अच्छी बारिश हो रहीं है। जिससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिल रहीं है। वहीं रविवार के दिन यूपी के कई जिलों में जम कर बारिश हुई है। आज लखनऊ में 1:43 से बारिश शुरू हो गई है जिससे मौसम बहुत ही सुहाना होगया लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसान को खुशी।

By Sudha 
Updated Date

लखनऊ । पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों हवा के साथ अच्छी बारिश हो रहीं है। जिससे लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिल रहीं है। वहीं रविवार के दिन यूपी के कई जिलों में जम कर बारिश हुई है। आज लखनऊ में 1:43 से बारिश शुरू हो गई है जिससे मौसम बहुत ही सुहाना होगया लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं किसान को खुशी। आज के लिये मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुएं अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में Monsoon trough line खिसक कर मध्य यूपी की तरफ आ गया है। इसके असर से 30 जून से 1 जुलाई के बीच प्रदेश भर में अच्छी बारिश की संभावना है। बारिश से दिन के पारे में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी और गर्मी से तात्कालिक तौर पर राहत मिलेगी।

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

यहां ​होगी भारी बारिश
सोमवार को लगभग 35 जिलों में भारी बारिश् और 65 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अर्लट जारी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दक्षिण पश्चिमी मानसून पश्चिमी यूपी के बचे हुए हिस्सों समेत पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया। साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा खिसक कर मध्य यूपी की ओर आ जाने से सोमवार को उत्तरी और मध्य यूपी में अच्छी बारिश के संकेत हैं। यहां है बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, रामपुर
बताते चले कि आज यहां भारी बारिश के आसार हैं।

यहां आकाशीय बिजली गिरने के अनुमान
अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, वहीं कुछ जिलों जैसे बदायूं व आसपास के इलाकों में।
मेघगर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के अनुमान लगाये गये हैं।

यहां बढ़ेगा नदियों का जलस्तर
प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में मानसून के सक्रिय होने और नेपाल में तेज बारिश से अवध क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। गोंडा जिले के करनैलगंज क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर 37 सेंटीमीटर बढ़कर खतरे के निशान से मात्र डेढ़ मीटर दूर रह गया है। अंबेडकरनगर जिले के कम्हरिया क्षेत्र में सरयू नदी में पानी तेजी से बढ़ रहा है। यहां कटान भी शुरू हो गया है। बहराइच के जानकी नगर गांव में तीन दिन के अंदर सरयू की धारा में 11 पक्के मकान समा गए। सीतापुर जिले में सरयू व शारदा का जलस्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में पानी फैलने लगा है। और बाढ़ के आसार लग रहें हैं।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...