1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Jaishankar Nepal Visit : विदेश मंत्री जयशंकर ने काठमांडू में किए पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन , कमल दहल से की मुलाकात

Jaishankar Nepal Visit : विदेश मंत्री जयशंकर ने काठमांडू में किए पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन , कमल दहल से की मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर नेपाल दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jaishankar Nepal Visit : भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर नेपाल दौरे पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जयशंकर 2024 में विदेश की पहली यात्रा पर बृहस्पतिवार को नेपाल पहुंचे थे। उन्होंने यात्रा के दूसरे दिन देश में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत करने से पहले सुबह-सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए।

काठमांडू के पूर्वी बाहरी भाग में पवित्र बागमती नदी के किनारे स्थित पशुपतिनाथ नेपाल में सबसे प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। दुनियाभर से हजारों हिंदू श्रद्धालु इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। सदियों पुराना यह मंदिर हिंदू देवता शिव को समर्पित हैं और वह पशुओं के संरक्षक पशुपति के अपने अवतार में यहां विराजमान हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...