1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, तीन जवानों की गई जान

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, तीन जवानों की गई जान

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर सेना का ट्रक फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं, इस हादसे में सेना की गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर सेना का ट्रक फिसलकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए। वहीं, इस हादसे में सेना की गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई। जवानों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11:30 बजे हुआ। सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

वहीं, इस दर्दनाक हादसा की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान चलाया। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीन सैनिक बलिदान हो गए। उनके शवों को खाई से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सेना का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था। रामबन के पास काफिले की जो गाड़ी खाई में जा गिरी, जिसके कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...