1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश से मची तबाही, रामबन में बाढ़ जैसे हालात

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश से मची तबाही, रामबन में बाढ़ जैसे हालात

जम्मू-कश्मीर के रामबन में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। तेज बारिश और ओेलावृष्टि की वजह से कम से कम 30 घर धराशायी हो गए हैं। धर्मकुंड में अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक लापता है। साथ ही तेज बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से कई घर तहस-नहस हो गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के रामबन में तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। तेज बारिश और ओेलावृष्टि की वजह से कम से कम 30 घर धराशायी हो गए हैं। धर्मकुंड में अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक लापता है। साथ ही तेज बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह से कई घर तहस-नहस हो गए।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके में चला रहे तलाशी अभियान

उधमपुर से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि बीती रात रामबन क्षेत्र में भारी ओलों की बारिश, तेज हवाएं और कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। इस प्राकृतिक आपदा से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है और दुर्भाग्यवश तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ परिवारों को संपत्ति का नुकसान हुआ है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि वे रामबन के उपायुक्त बसीर-उल-हक चौधरी से संपर्क में हैं और जिला प्रशासन की तत्परता और सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की, जिसने कई जानें बचाईं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रभावित परिवारों को सभी प्रकार की सहायता दी जा रही है, चाहे वह आर्थिक हो या कुछ भी हो। यदि जरूरत पड़ी तो सांसद निधि से व्यक्तिगत रूप से भी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों को डरने की बजाय धैर्य रखने और संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा से पार पाएंगे।

 

पढ़ें :- Jammu Kashmir: जम्मू में सुनी गई धमाकों की आवाज, भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...