जापान में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की चाहत उस समय लोगों के जान की दुश्मन बन गई जब एक स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक पीने से यहां 5 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अस्पतालों में भर्ती कराए गए।
Japan Health supplement : जापान में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की चाहत उस समय लोगों के जान की दुश्मन बन गई जब एक स्वास्थ्यवर्धक टॉनिक (health tonic) पीने से यहां 5 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक अस्पतालों में भर्ती कराए गए। खबरों के अनुसार, ओसाका स्थित कोबायाशी फार्मास्युटिकल कंपनी (Kobayashi Pharmaceutical Co.) पर आरोप है कि उसे इन उत्पादों से समस्याओं (problems with products) के बारे में जनवरी की शुरुआत में ही पता चल गया था। लेकिन इस संबंध में सार्वजनिक रूप से पहली घोषणा 22 मार्च को की गयी।
किडनी में समस्या
खबरों के अनुसार,कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कोलेस्ट्रॉल कम करने में उपयोग किये जाने वाले ‘बेनीकोजी कोलेस्टे हेल्प'(‘Benikozi Coleste Help’) समेत कई उत्पादों का सेवन करने के बाद 114 लोगों का अस्पतालों में उपचार हो रहा है। बेनीकोजी कोलेस्टे हेल्प में बेनीकोजी नामक सामग्री मिली है जो फफूंद की लाल प्रजाति (red species of fungus) है। इस सप्ताह की शुरुआत में मृतकों की संख्या दो थी। उत्पाद निर्माता के अनुसार, कुछ लोगों को इन उत्पादों के सेवन के बाद किडनी में समस्या (kidney problem) पेश आने लगी लेकिन सरकारी प्रयोगशालाओं (Government laboratories) के साथ मिलकर असल वजह का अभी पता लगाया जा रहा है।
‘फूड कलर’
कंपनी के अध्यक्ष अकीहिरो कोबायाशी ने लोगों की मौत होने और बीमार पड़ने को लेकर शुक्रवार को माफी मांगी। कंपनी ने बेनीकोजी सामग्री वाले कई अन्य उत्पादों को बाजार से वापस ले लिया है। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन उत्पादों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की है। इन उत्पादों में वे उत्पाद भी शामिल है जिनमें ‘फूड कलर’ के लिए बेनीकोजी का इस्तेमाल किया गया है।