1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan : टोक्यो हनेडा हवाई अड्डे रनवे पर विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Japan : टोक्यो हनेडा हवाई अड्डे रनवे पर विमान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

जापान के टोक्यो स्थित हनेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Japan : जापान के टोक्यो स्थित हनेडा हवाई अड्डे के रनवे पर उस समय बड़ा हादसा टल गया जब जापान एयरलाइंस के एक विमान में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनट में वो विमान के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में लिया।आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाल गाया। पुलिस और अग्निशमन दल को मौके पर बुलाया गया। आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान से आग की लपटें उठती दिख रही हैं। एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने के तुरंत बाद विमान आग गई है। आग के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है। घटना के बाद जापान एयरलाइंस और एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...