1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Japan Rocket Engine Explosion : जापान में परीक्षण के दौरान रॉकेट इंजन में  विस्फोट , कोई हताहत नहीं

Japan Rocket Engine Explosion : जापान में परीक्षण के दौरान रॉकेट इंजन में  विस्फोट , कोई हताहत नहीं

जापान के एक प्रमुख छोटे नए रॉकेट के इंजन में उस समय आग लग गई जब इंजन का मंगलवार को दहन परीक्षण किया गया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

japan rocket engine explosion : जापान के एक प्रमुख छोटे नए रॉकेट के इंजन में उस समय आग लग गई जब इंजन का मंगलवार को दहन परीक्षण किया गया। खबरों के अनुसार,हालांकि आग लगने से इसके बाहरी हिस्से में कोई क्षति नहीं पहुंची।  ‘एप्सिलॉन एस रॉकेट’ के लगातार दूसरी बार विफल होने से इसकी प्रगति को लेकर चिंता गहरा गई है क्योंकि इसे अगले साल लांच किये जाने की उम्मीद की जा रही थी।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

‘कैबिनेट’ के मुख्य सचिव योशिमासा हयाशी ने पत्रकारों को बताया कि यह परीक्षण दक्षिण-पश्चिमी जापान में स्थित तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किया गया था और ‘जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए)’ इसकी जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...