1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jharkhand News: चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

Jharkhand News: चाईबासा में IED ब्लास्ट, CRPF के तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ असिस्टेंट साईं समेत कई जवान घायल हो गए। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। सभी घायल जवावों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ असिस्टेंट साईं समेत तीन जवान घायल हो गए। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। सभी घायल जवावों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को जराइकेला थाना क्षेत्र के बलिबा में हुए ब्लास्ट में असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन जवान घायल हुए है। घायलों को एयरलिफ्ट कर हेलीकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है। झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह ब्लास्ट हुआ है। चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा

इसी दौरान जवानों के मूवमेंट के समय ही नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में सीआरपीएफ 197 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट साई के साथ साथ अन्य दो सीआरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं। ब्लास्ट की यह घटना उस समय हुई है जब सीआरपीएफ के डीजीपी झारखंड के दौरे पर हैं। एक करोड़ के इनामी एनल की तलाश में चाईबासा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने घमासान मचा रखा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीआरपीएफ 197 बटालियन कोबरा जवानों के साथ साथ बम निरोधक स्क्वाड को लेकर चाईबासा के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बलिबा के जंगल में आईईडी क्लीन करने के लिए निकले थे। सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर आईईडी जमीन के नीचे लगा कर रखा गया, सूचना पर लगातार कार्रवाई कर आईईडी को जमीन से निकाल कर नष्ट करते हुए अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार को भी यह काम जारी था, तभी एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया। विस्फोट की सूचना मिलते हैं आनन-फानन में सीआरपीएफ के जवानों ने तीनों घायलों को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाल कर हेलीपैड तक पहुंचाया, जहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से सभी घायलों को रांची भेज दिया गया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...