1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand News: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, रिंग रोड पर मिला शव

Jharkhand News: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, रिंग रोड पर मिला शव

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में अनुपम कच्छप के सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर अनुपम स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। उनका शव कांके इलाके के रिंग रोड (Ranchi Ring Road) से बरामद किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में अनुपम कच्छप के सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर अनुपम स्पेशल ब्रांच में तैनात थे। उनका शव कांके इलाके के रिंग रोड (Ranchi Ring Road) से बरामद किया गया है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़ें :- सोनभद्र में खनन हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान, 2 की मौत, कई मजदूर मलबे में दबे

जानकारी के मुताबिक, सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप (Sub Inspector Anupam Kachhap) ड्यूटी समाप्त करने के बाद अपने आवास की ओर लौट रहे थे। इस दौरान रिंग रोड में बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कच्छप के सीने में तीन गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक सब इंस्पेक्टर खूंटी जिले के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस बात का पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस वारदात को क्यों और किसने अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसी बीच भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के रिम्स अस्पताल में जाकर मृतक अनुपम कच्छप के परिजनों से मुलाकात की और शोक सांत्वना दी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...