Jio Star Coming Soon: पिछले कुछ समय से JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म के एक होने की संभावना जा रही है। कहा जा रहा है कि ये दोनों लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म इस वेबसाइट के जरिए एक्सेस किए जाएंगे। इन खबरों के बीच कुछ लोगों ने चालाकी दिखते हुए Jio Hotstar डोमेन का डोमेन खरीदकर अपने पास रख लिया था। साथ ही डोमेन खरीदने वाले एक डेवलपर ने तो खुले तौर पर रिलायंस इंडस्ट्री के सामने अपनी डिमांड भी रख दी थी। वहीं, अब रिलायंस ने इन डोमेन खरीदने वालों को जोरदार झटका दिया है।
Jio Star Coming Soon: पिछले कुछ समय से JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म के एक होने की संभावना जा रही है। कहा जा रहा है कि ये दोनों लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म इस वेबसाइट के जरिए एक्सेस किए जाएंगे। इन खबरों के बीच कुछ लोगों ने चालाकी दिखते हुए Jio Hotstar डोमेन का डोमेन खरीदकर अपने पास रख लिया था। साथ ही डोमेन खरीदने वाले एक डेवलपर ने तो खुले तौर पर रिलायंस इंडस्ट्री के सामने अपनी डिमांड भी रख दी थी। वहीं, अब रिलायंस ने इन डोमेन खरीदने वालों को जोरदार झटका दिया है।
दरअसल, रिलायंस जियो और स्टार इंडिया का मर्जर अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Jiostar.com नाम का नया डोमेन लाइव कर दिया है। इस वेबसाइट को ओपन करते ही Jio Star Coming Soon दिख रहा है। माना जा रहा है कि इस डोमेन पर 14 नवंबर से स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की जाएगी। जिस पर JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म एक्सेस किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस जियो सभी स्पोर्ट्स इवेंट जैसे कि आईपीएल, आईएसएल, प्रो कबड्डी जैसे स्पोर्ट्स इवेंट्स को Disney+ Hotstar ऐप के जरिए स्ट्रीम करेगा, जबकि वेब सीरीज, टीवी सीरियल और मूवीज जैसे कंटेन्ट JioCinema के जरिए स्ट्रीम होंगे।
बता दें कि Disney+ Hotstar पर कई सालों से क्रिकेट इवेंट्स की लाइव स्ट्रीमिंग करता रहा है और आईसीसी के सभी इवेंट्स का स्ट्रीमिंग राइट्स अभी उसकी के पास हैं। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Disney+ Hotstar के पास स्पोर्ट्स इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हुए इसका इस्तेमाल केवल स्पोर्ट्स इवेंट के लिए करना चाहती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफॉर्म को एक ही प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।