HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. JIO True 5G in Lucknow : जियो ने लखनऊ समेत 11 शहरों में किया अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट

JIO True 5G in Lucknow : जियो ने लखनऊ समेत 11 शहरों में किया अब तक का सबसे बड़ा रोलआउट

JIO True 5G in Lucknow : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को रिलायंस का ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च (Reliance's True 5G network launch) हो गया है। लखनऊ के अलावा त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी जैसे 11 शहरों में रिलायंस जियो ने ट्रू 5जी सेवाओं (Reliance Jio True 5G Services) के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

JIO True 5G in Lucknow : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को रिलायंस का ट्रू 5जी नेटवर्क लॉन्च (Reliance’s True 5G network launch) हो गया है। लखनऊ के अलावा त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी जैसे 11 शहरों में रिलायंस जियो ने ट्रू 5जी सेवाओं (Reliance Jio True 5G Services) के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की।

पढ़ें :- Lebanon Pager Blast में सामने आया यूरोप कनेक्शन; ताइवानी पेजर निर्माता का सनसनीखेज खुलासा

बता दें कि मोहाली, पंचकुला, ज़ीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी के क्षेत्रों सहित त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़ ट्राइसिटी में 5G सेवाओं को लॉन्च करने वाला रिलायंस जियो पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।

जियो ट्रू 5जी नेटवर्क (Jio True 5G Network) से जुड़े इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स (Jio Users) को ‘जियो वेलकम ऑफर’ (Jio Welcome Offer)के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित जियो यूजर्स (Jio Users) को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए जियो प्रवक्ता ने कहा कि “11 शहरों में एकसाथ 5जी रोलआउट (5G Rollout) करने पर हमें गर्व है और जब से हमने True 5G सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, तबसे यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है। इन 11 शहरों के लाखों जियो यूजर्स 2023 की शुरुआत जियो ट्रू 5जी टेक्नोलॉजी (Jio True 5G Technology) के फायदों के साथ करेंगे।

महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ-साथ ये शहर हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं। “जियो की ट्रू 5जी सेवाओं (Jio True 5G Services) के लॉन्च के साथ ही क्षेत्र को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क (Telecommunication Network) मिलेगा, बल्कि इससे ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और एसएमई व्यवसाय के क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे। चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों के हम आभारी हैं, जिन्होंने क्षेत्र को डिजिटाइज़ करने के हमारे प्रयास को निरंतर सहयोग और समर्थन दिया है।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir Voting: आज जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का मतदान; इन 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...