Jitendra Pal Singh alias Billu jeevan Parichay : यूपी (UP) के मेरठ जिले (Meerut District) में निर्वाचन क्षेत्र - 43, सिवालखास विधानसभा सीट (Constituency - 43, Siwalkhas Assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर जितेन्द्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) पहली बार विधायक चुने गए। जितेन्द्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के सदस्य सपा के गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammed) को 11421 से अधिक मतों से हराकर विधानसभा पहुंचे हैं।
Jitendra Pal Singh alias Billu jeevan Parichay : यूपी (UP) के मेरठ जिले (Meerut District) में निर्वाचन क्षेत्र – 43, सिवालखास विधानसभा सीट (Constituency – 43, Siwalkhas Assembly seat) पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर जितेन्द्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) पहली बार विधायक चुने गए। जितेन्द्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) के सदस्य सपा के गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohammed) को 11421 से अधिक मतों से हराकर विधानसभा पहुंचे हैं।
शिक्षा और जीवन शैली
जितेंद्र पाल सिंह उर्फ़ बिल्लू चौधरी (Jitendra Pal Singh alias Billu) राजनीति में आने से पहले इलम सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य थे। चौधरी इलमसिंह के घर जितेंद्र पाल सिंह उर्फ़ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) का जन्म 17 अक्टूबर 1969 को हुआ था। जितेंद्र पाल सिंह उर्फ़ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) ने स्नातकोत्तर, बीएड तक की पढ़ाई पढ़ी है। इसलिए उनकी पठन-पाठन में विशेष अभिरुचि है। 17 जून 1990 को जितेंद्र पाल सिंह उर्फ़ बिल्लू (Jitendra Pal Singh alias Billu) ने कविता सिंह से विवाह हुआ है। इनके एक पुत्र, दो पुत्रियां हैं।
ये है पूरा सफरनामा
नाम – जितेन्द्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू
निर्वाचन क्षेत्र – 43, सिवालखास विधानसभा सीट
जिला – मेरठ
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- चौ. इलम सिंह
जन्म तिथि- 17 अक्टूबर,1969
जन्म स्थान- सतवाई (मेरठ)
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (जाट वैदिक)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड)
विवाह तिथि- 17 जून, 1990
पत्नी का नाम- कविता सिंह
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्यवसाय- कृषि, अध्यापन
मुख्यावास- गांव सतवाई, डॉ. खास, जनपद-मेरठ
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित