HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Kalikesh Singh Deo चुने गए NRAI के नए अध्यक्ष; चुनाव में वीके धाल को 36-21 से हराया

Kalikesh Singh Deo चुने गए NRAI के नए अध्यक्ष; चुनाव में वीके धाल को 36-21 से हराया

New President of NRAI: कलिकेश नारायण सिंह देव (Kalikesh Narayan Singh Deo) को शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने नई दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इस पद को लेकर हुए चुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वी वीके धाल (VK Dhal) के खिलाफ 36-21 से जीत दर्ज की। कलिकेश 2025 तक एनआरएआई अध्यक्ष रहेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

New President of NRAI: कलिकेश नारायण सिंह देव (Kalikesh Narayan Singh Deo) को शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने नई दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में इस पद को लेकर हुए चुनावों में अपने प्रतिद्वंद्वी वीके धाल (VK Dhal) के खिलाफ 36-21 से जीत दर्ज की। कलिकेश 2025 तक एनआरएआई अध्यक्ष रहेंगे।

पढ़ें :- हमेशा की तरह बीजेपी झूठ का सहारा ले रही, वे मुझे चुप कराना चाहती है क्योंकि वो सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकते: राहुल गांधी

ओडिशा के पूर्व सांसद कलिकेश एनआरएआई (NRAI) के दैनिक कामकाज की देखभाल कर रहे थे, क्योंकि पिछले साल सरकार के राष्ट्रीय खेल संहिता (NSC) के अनुसार रणिंदर सिंह (Raninder Singh) के इस्तीफे के बाद यह पद खाली हो गया था। पिछले साल खेल मंत्रालय (Sports Ministry) ने निर्देश जारी किया था कि राष्ट्रीय खेल महासंघों का कोई पदाधिकारी राष्ट्रीय खेल कोड के तहत 12 वर्ष से अधिक समय तक पद पर नहीं रह सकता। इसके बाद रनिंदर ने इस्तीफा दिया था जिनके 12 साल 29 दिसंबर 2022 को पूरे हो गए थे।

पिछले साल अप्रैल में रनिंदर के इस्तीफे के बाद से एनआरएआई का कामकाज इसके वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश देख रहे थे। उनके कार्यवाहक प्रमुख रहते भारत ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक जीते। इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक 2020 से भारतीय निशानेबाजों को मायूसी हाथ लगी थी।

 

पढ़ें :- New CM Atishi: दिल्ली की नई सीएम आतिशी समेत इन नेताओं ने ली शपथ; देखें मंत्रियों की लिस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...