Kalpanath Paswan jeevan Parichay : यूपी (UP) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में निर्वाचन क्षेत्र - 352, मेहनगर विधानसभा सीट( Constituency - 352, Mehnagar Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर कल्पनाथ पासवान (Kalpanath Paswan) दूसरी बार 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly ) के विधायक चुने गए हैं। इससे पहले 1991 में उन्होंने मेहनगर निर्वाचन क्षेत्र (Mehnagar Assembly seat)से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे ।
Kalpanath Paswan jeevan Parichay : यूपी (UP) के आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) में निर्वाचन क्षेत्र – 352, मेहनगर विधानसभा सीट( Constituency – 352, Mehnagar Assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर कल्पनाथ पासवान (Kalpanath Paswan) दूसरी बार 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly ) के विधायक चुने गए हैं। इससे पहले 1991 में उन्होंने मेहनगर निर्वाचन क्षेत्र (Mehnagar Assembly seat)से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे । 2017 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के उम्मीदवार मंजू सरोज (Manjoo Saroj) को 5,412 मतों के अंतर से हराकर दूसरी बार विधायक बने।
शिक्षा और राजनीतिक सफर
मूलरूप से आजमगढ़ जिले (Azamgarh District) के ग्राम मंजोर में जन्में कल्पनाथ पासवान (Kalpanath Paswan) ने वर्ष 1968 में लालगंज स्थित कृष्णा गीता कॉलेज (Krishna Geeta College located in Lalganj) से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है। आजमगढ़ मेहनगर सीट (Mehnagar Assembly seat)से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान (Kalpanath Paswan) पहली बार वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की ओर से विधायक बने। परन्तु इस चुनाव के बाद उन्हें लगातार चार बार असफलता का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने तब भी हार न मानते हुए वर्ष 2014 में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव के अंतर्गत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ज्वाइन की। 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा की ओर से विधायकी के लिए चुनाव लड़ा। जिसमें उन्हें समाजवादी पार्टी ने विधायक बृजलाल सोनकर की जगह टिकट मिला था और उन्होंने सफलता प्राप्त की।
ये है पूरा सफरनामा
नाम- कल्पनाथ पासवान
निर्वाचन क्षेत्र – 352, मेहनगर विधानसभा सीट
जिला – आजमगढ़
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- स्व. रिबई
जन्म तिथि- 10 अक्टूबर,1946
जन्म स्थान- गंजोर (आजमगढ़)
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (पासी
शिक्षा- इण्टरमीडिएट
विवाह तिथि- 1967
पत्नी का नाम- स्व0 रामदेई
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास-ग्राम गंजोर, पोस्ट करौती, जनपद-आजमगढ़
राजनीतिक योगदान
1991-1992 11वींं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 17वीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित